हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ी, अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार, जानें आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज मौसम साफ बना रहेगा. यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दी है. आज प्रदेश में तेज़ धूप छाई रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक न सिर्फ आज बल्कि 9 , 10 और 11 जून को भी मौसम साफ बना रहेगा. इन दिनों तेज धूप और गर्मी पड़ने के आसार हैं. कुछ दिन मौसम सुहाना रहने के बाद अब एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाके तपने लगे हैं. ऊना का पारा तो चढ़कर 38.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ मंडी में भी उमस भरी गरमी महसूस की जा रही है.

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन दिन यानी 11 जून तक मौसम साफ रहेगा. ऐसे में मैदानी इलाकों का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ सकता है. 12 जून के बाद मौसम में बदलाव आने की संभावना है. हालिया दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. हालांकि तेज अंधड़ और ओलावृष्टि ने कई जगह भारी नुकसान पहुंचाते हुए किसान-बागवानों के अच्छी फसल को लेकर सपने तोड़ दिए हैं. लेकिन बारिश से मौसम में ठंडक घुली रहने से लोगों ने गर्मी से बड़ी राहत महसूस की है.

इस बार कब पहुंचेगा प्रदेश में मानसून

हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून जून के आखिरी सप्ताह तक पहुंचने की संभावना है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार मानसून सामान्य से चार प्रतिशत अधिक यानी 104 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. पिछले साल 27 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. अगर स्थितियां अनुकूल रहीं, तो इस साल भी लगभग इसी समय मानसून की आमद होगी.कुछ ठंडक महसूस करवाने के बाद अब मौसम फिर गरम हो चला है. खासकर प्रदेश के मैदानी इलाके तपने लगे हैं , वातावरण में उमस रहने से लोग बेहाल दिख रहे हैं.

1 thought on “हिमाचल प्रदेश में गर्मी बढ़ी, अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार, जानें आज का मौसम”

Leave a Comment