जसप्रीत बुमराह को बस 13 विकेट की तलाश, इंग्लैंड में नंबर-1 बनने से अब रोकना मुश्किल!

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे. तमाम फैंस यही चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैच में भाग लें और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाए. जसप्रीत बुमराह की भी निगाहें इस पर ही होगी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा से ज्यादा विकेट लें. बुमराह कितने विकेट लेंगे इसका पता तो सीरीज शुरू होने के बाद ही चलेगा लेकिन इस दौरान अगर वो सिर्फ 13 विकेट भी ले लेते हैं तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

इतिहास रचने से 13 विकेट दूर हैं बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में 50 विकेट पूरे करने के लिए 13 विकेट की और जरूरत है. अगर बुमराह ने ये कारनामा कर दिया तो वह इंग्लैंड में 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. भारत का कोई भी गेंदबाज अभी तक यह महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के पास सुनहरा मौका है. अभी तक टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इशांत शर्मा है.

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लिश टीम के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैचों में अभी तक 37 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में इशांत शर्मा के बाद कपिल देव का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में 13 मैचों में 43 विकेट झटके थे.

कपिल के इस रिकॉर्ड पर भी बुमराह की नजर

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 14 टेस्ट खेले हैं और 60 विकेट लिए हैं. उन्हें कपिल देव के 85 विकेट के आंकड़े को पार करने और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज बनने के लिए इस सीरीज में कम से कम 26 विकेट की जरूरत है. इस समय जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म में है. उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 12 मैच में 18 विकेट झटके थे. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद होगी कि बुमराह यही प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में भी दोहराएं.

Leave a Comment